Dil Jo Bhi Kahey
SHAANDominique Cerejo
Dil Jo Bhi Kahey 歌詞
दिल जो भी कहे माने
अब तुम भी हम भी
बस प्यार को पहचाने
अब तुम भी हम भी
दिल जो भी कहे माने
अब तुम भी हम भी
बस प्यार को पहचाने
अब तुम भी हम भी
जाये ज़िन्दगी हर घडी
एक नयी दिलनशी धुन कोई प्यार की
बातें हम करे
ढूंढ़ता रहता हैं दिल
जिसे ाइसे दिलदार की
मशहूर हुए अफ़साने
के हम तुम हैं दीवाने
कई गाते प्रेम तराने
हम भी हो तुम भी हो
हर पल देखो तोह हर
हर पल कितना हसीं हैं
पागल तुम्हारा दिल
पागल हैं के नहीं हैं
हम तुम तोह चले
अपने प्यार भरे सपने
इस गगन के तले
यही हमने तोह समझा हैं
मशहूर हुए अफ़साने
के हम तुम हैं दीवाने
कई गाते प्रेम तराने
हम भी हो तुम भी हो
हो मिलके हैं वही मज़िल
के राही चले हैं
खिलके रहेंगे फूल
दिल के हम जो मिले हैं
खुशियों की धूप हैं
आओ तुम भी मुस्कराओ
बदलो जो रूप हैं आँख
मिलके तय करना हैं
मशहूर हुए अफ़साने
के हम तुम हैं दीवाने
कई गाते प्रेम तराने
हम भी हो तुम भी हो
दिल जो भी कहे माने
अब तुम भी हम भी
बस प्यार को पहचाने
अब तुम भी हम भी
जाये ज़िन्दगी हर घडी एक
नयी दिलनशी धुन कोई प्यार की
बातें हम करे ढूँढ़ता
रहता हैं दिल जिसे ाइसे दिलदार की
मशहूर हुए अफ़साने के
हम तुम हैं दीवाने
कई गाते प्रेम तराने
हम भी हो तुम भी हो.