Sun Le Zara
Jeet Gannguli
Sun Le Zara 歌词
दर पे, तेरे आके
मैं खड़ा, सिर झुका के
दर पे, तेरे आके
मैं खड़ा, सिर झुका के
कर दे करम
अपना धरम मैं निभाऊं,
ओ रहनुमा..
मेरी दुआ…
है इल्तेजा..
सुन ले ज़रा..
सुन ले ज़रा,
सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा
मेरी दुआ
~ संगीत ~
हर पल दिल में है शोले जलते
हुए ओ ओ ओ ओ….
खुदको बचाऊँ में कैसे पिघलत
हुए ओ ओ ओ ओ….
हर पल दिल में है शोले जलते हुए..
खुदको बचाऊँ में कैसे पिघलते हुए..
ठहरे हुवे मेरे कदम
चल ना पाऊ ओ रहनुमा
मेरी दुआ…
है इल्तेजा..
सुन ले ज़रा..
सुन ले ज़रा,
सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा
मेरी दुआ
~ संगीत ~
कर लू मैं पूरे खुद से जो वादे मेरे
ओ ओ ओ ओ….
अब तू दिखा दे राहें, मैं सदके तेरे
कर लू मैं पूरे खुद से जो वादे मेरे
अब तू दिखा दे राहें, मैं सदके तेरे
दिल में मेरे कितने भरम
क्या बताऊँ ओ रहनुमा
मेरी दुआ…
है इल्तेजा..
सुन ले ज़रा..
सुन ले ज़रा,
सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा
मेरी दुआ
सुन ले ज़रा,
सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा
मेरी दुआ ..